इस कंपनी को मिला है बड़ा काम, शेयरों में आई 8% से अधिक की तेज़ी

मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी कीस्टोन रियलटर्स के शेयरों में मंगलवार को कारोबार के दौरान 8.3% की तेज़ी आई और बीएसई पर यह ₹666 प्रति शेयर पर पहुंच गया। कंपनी को महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के सहयोग से सायन में जीटीबी नगर के पुनर्विकास के लिए स्वीकृति पत्र (एलओए) प्राप्त हुआ है।

Load More