इस कंपनी ने बनाई उड़ने वाली कार, लॉन्च से पहले ही मिले हज़ारों ऑर्डर

दुनिया की पहली उड़ने वाली कार बना रही अमेरिकी कंपनी अलेफ एयरोनॉटिक्स को लॉन्च से पहले ही 3,300+ प्री-ऑर्डर्स मिल चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी पहले इसका 'मॉडल ज़ीरो अल्ट्रालाइट' बाज़ार में उतारेगी जिसकी टेस्टिंग के लिए 2 एयरपोर्ट के साथ समझौता किया गया है। यह कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक होगी जिसकी कीमत करीब ₹2.5 करोड़ रखी गई है।

Load More