इस क्रीम को 'दुनिया की नंबर-1' होने का दावा करना पड़ा भारी, उपभोक्ता अदालत ने लगाया जुर्माना
अजमेर (राजस्थान) की ज़िला उपोभक्ता अदालत ने विज्ञापन में बोरोप्लस को दुनिया की नंबर-1 क्रीम बताने के दावे को लेकर इमामी कंपनी पर ₹30,000 जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने कंपनी को विज्ञापन में सुधार कर नया विज्ञापन जारी करने को कहा है। शिकायतकर्ता एडवोकेट तरुण अग्रवाल ने कहा कि कंपनी बिक्री बढ़ाने के लिए ग्राहकों को गुमराह-भ्रमित कर रही है।