इस डेट फंड में सिर्फ ₹10,000 की SIP से 23 साल में मिलेगा ₹70 लाख से ज़्यादा का फंड
फ्रैंकलिन टेम्पलटन इंडिया म्यूचुअल फंड के 'फ्रैंकलिन इंडिया मनी मार्केट फंड' में 2002 में ₹10,000/माह की एसआईपी अब 30 मई 2025 तक ₹70 लाख से अधिक की हो गई है। वहीं, फंड में एकमुश्त ₹10,000 का निवेश 23 सालों में ₹49,649 हो गया है। फंड ने निफ्टी मनी मार्केट इंडेक्स ए-आई के मुकाबले 15 साल में ज़्यादा रिटर्न दिया है।