इस डिफेंस कंपनी के शेयर बने रॉकेट, इज़रायल से मिला है रॉकेट लॉन्चर सप्लाई करने का ऑर्डर
पुणे की डिफेंस कंपनी एनआईबीई लिमिटेड को इज़रायल की एक दिग्गज टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी से यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर्स बनाने और सप्लाई करने का ₹150.6 करोड़ का ऑर्डर मिला है। वहीं, कंपनी के शेयर सोमवार को बीएसई में 5% के अपर सर्किट के साथ ₹1601.85 पर पहुंच गए हैं। बकौल कंपनी, यह ऑर्डर नवंबर 2027 तक पूरा किया जाना है।