इस डिफेंस शेयर को खरीदने की मची होड़, डबल हो गया कंपनी का मुनाफा; 15% चढ़ा शेयर

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ऐंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) के शेयरों में बुधवार को 15% तक की तेज़ी आई और कंपनी के शेयर ₹2194.20 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। जीआरएसई का प्रॉफिट वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 118.9% बढ़कर ₹244.2 करोड़ हो गया जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह ₹111.6 करोड़ था।

Load More