इस डिफेंस स्टॉक ने बनाया नया 52-वीक हाई, 4 महीने में 247% तक उछले

डिफेंस कंपनी सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स के शेयर बुधवार को बीएसई में इंट्राडे के दौरान ₹1,537.30 पर पहुंच गए और 52-वीक का अपना नया हाई बनाया। 4 महीने में कंपनी के शेयर 247% उछले हैं। हालांकि, सत्र खत्म होने तक शेयर करीब 10% की बढ़त के साथ ₹1,533.55 पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी ने शेयरों को 1:5 में बांटा है।

Load More