इस डिफेंस स्टॉक पर रखें नज़र, यूरोपीय कंपनी के साथ हुई 'मेक इन इंडिया' डील
डिफेंस और एयरोस्पेस सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी ऐक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज़ ने यूरोपीय डिफेंस कंपनी इंद्रा के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत ऐक्सिसकेड्स के डिफेंस से जुड़े उत्पादों और सेवाओं का इंद्रा अधिग्रहण करेगी जिसे कंपनी के डिज़ाइन, डेवलपमेंट, प्रोडक्शन और सप्लाई चेन सेंटर के ज़रिए डिलीवर किया जाएगा। इससे स्टॉक में हलचल दिख सकती है।