इस पर तो नज़र ठहर सी गई: बच्ची के डांस का वीडियो शेयर कर राजस्थान के सीएम
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को एक बच्ची के डांस करने का वीडियो शेयर कर लिखा, "जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में मिल रहे हज़ारों वीडियो के बीच इस प्यारी सी बेटी के वीडियो पर तो नज़र ठहर सी गई।" उन्होंने आगे कहा, "बस देखते ही इसे साझा करने की इच्छा हुई।" वीडियो पर अधिकतर यूज़र्स ने लिखा, "उम्दा।"