इस माह 350 कर्मचारियों की छंटनी करेगी वर्से इनोवेशन
शॉर्ट-वीडियो प्लैटफॉर्म जोश की मूल कंपनी वर्से इनोवेशन इस महीने लगभग 350 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। यह फैसला व्यापक पुनर्गठन और कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है। बकौल कंपनी, वर्से इनोवेशन एक अधिक केंद्रित और भविष्य के लिए तैयार संगठन बनाने के लिए रणनीतिक परिवर्तन से गुज़र रही है।