इस्लाम न कबूलने और निकाह से इनकार करने पर एमपी में शख्स ने घर में घुसकर काटा महिला का गला
एमपी के बुरहानपुर में 42 वर्षीय शेख रईस को 35 वर्षीय भाग्यश्री का घर में घुसकर गला काटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। भाग्यश्री के इस्लाम न कबूलने और निकाह से इनकार करने पर रईस ने वारदात को अंजाम दिया। मृतका की बहन ने कहा, "रईस उसके बाल पकड़ता रहता था...उसे पीटता और परेशान करता था।"