इस साल के अंत तक बंद हो जाएगा गूगल प्ले म्यूज़िक, यूट्यूब म्यूज़िक लेगा इसकी जगह

गूगल ने 'गूगल प्ले म्यूज़िक' को अक्टूबर तक बंद करने की घोषणा की है। इसके यूज़र्स अक्टूबर के बाद इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे, लेकिन वे अपने डेटा को सेव कर सकते हैं या दिसंबर तक इसे 'यूट्यूब म्यूज़िक' में ट्रांसफर कर सकते हैं। न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में ऐप सितंबर तक जबकि बाकी जगहों पर अक्टूबर तक बंद होगा।

Load More