इस हफ्ते TCS, भारती एयरटेल समेत 67 कंपनियां बांटने वाली हैं डिविडेंड
14 जुलाई से शुरू हो रहे सप्ताह में 67 कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड बांटने वाली हैं। इनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (टीसीएस), भारती एयरटेल, आईडीबीआई बैंक, डाबर इंडिया, महिंद्रा लाइफ, कोटक महिंद्रा बैंक और पीडीएस जैसी कंपनियां शामिल हैं। ज़्यादातर कंपनियां वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड जबकि कुछ वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड बाटेंगी।