इस हफ्ते हर शेयर पर ₹27-₹75 डिविडेंड कमाने का मौका, रिकॉर्ड डेट पर रखें नज़र
9 जून से 13 जून के बीच कई दिग्गज कंपनियां अपने फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय कर चुकी हैं। इस दौरान कुछ कंपनियां प्रति शेयर ₹27 से ₹75 तक का डिविडेंड देने जा रही हैं। टाटा एलेक्सी लिमिटेड ₹75, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प ₹27, एशियन पेंट्स ₹20.55, ट्रेंट लिमिटेड ₹5 और इंडियन बैंक ₹16.25 का डिविडेंड देगी।