इसके लिए उन्होंने बड़ी कीमत चुकाई है: PBKS के श्रेयस व अर्शदीप को खरीदने पर टाॅम मूडी

सनराइज़र्स हैदराबाद के पूर्व मुख्य कोच टॉम मूडी ने श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह को लेकर कहा है कि पंजाब किंग्स नीलामी में करोड़ों रुपयों से भरी जेब लेकर आई और इन 2-खिलाड़ियों की नीलामी के साथ उसे जल्द खाली कर दिया। बकौल टॉम, पंजाब किंग्स को अपने 2-खिलाड़ी मिल गए हैं लेकिन उन्होंने इसके लिए बड़ी कीमत चुकाई है।

Load More