इसने फिल्म की आत्मा छीन ली: AI के ज़रिए 'रांझणा' का क्लाइमैक्स बदलने पर धनुष

फिल्म 'रांझणा' के क्लाइमैक्स को एआई के ज़रिए बदलने पर ऐक्टर धनुष ने कहा है, "इसने मुझे पूरी तरह से परेशान कर दिया।" उन्होंने कहा, "इस नए क्लाइमैक्स ने फिल्म की आत्मा ही छीन ली है। संबंधित पक्षों ने मेरी स्पष्ट आपत्ति के बावजूद ऐसा किया। यह वह फिल्म नहीं है जिसके लिए मैंने 12 साल पहले हामी भरी थी।"

Load More