इसरो ने 'गगनयान मिशन' के सर्विस मॉड्यूल प्रोपल्शन सिस्टम का किया सफल परीक्षण
इसरो ने शनिवार को बताया कि उसने 'गगनयान मिशन' के लिए 'सर्विस मॉड्यूल प्रोपल्शन सिस्टम' (एसएमपीएस) को सफलतापूर्वक विकसित कर लिया है। यह घोषणा एसएमपीएस के योग्यता परीक्षण कार्यक्रम के पूर्ण होने के बाद की गई है। यह सिस्टम अंतरिक्ष यान के ऑर्बिटल मॉड्यूल को नियंत्रित करने और दिशा देने व डी-ऑर्बिटिंग जैसे कार्यों में सहायता करता है।