इससे 10 साल पीछे चला गया कश्मीर: पहलगाम हमले के बाद सुरक्षित लौटा दिल्ली का एक टूरिस्ट
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद वहां से सुरक्षित लौटे कुछ टूरिस्ट दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। दिल्ली के एक टूरिस्ट ने बताया है, "हम यहां 3-4 दिन पहले आए थे। कल पहलगाम जाना था। अब वापस दिल्ली जा रहे हैं।" उन्होंने कहा, "इस घटना से कश्मीर 10-15 साल पीछे चला गया है।