इससे फर्क नहीं पड़ता कि पेपर पर क्या है: कैफ के बयान 'भारत पेपर पर सर्वश्रेष्ठ टीम है' पर वॉर्नर
मोहम्मद कैफ के बयान 'भारत वनडे विश्व कप-2023 के फाइनल में पेपर पर सर्वश्रेष्ठ टीम थी' पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने 'X' पर लिखा, "मुझे मोहम्मद कैफ पसंद हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पेपर पर क्या है।" उन्होंने आगे कहा, "अंत में जब ज़रूरत हो तब आपको प्रदर्शन करना होता है...इसलिए इसे फाइनल कहा जाता है।"