इज़रायल संग सीज़फायर पर भरोसा नहीं, किसी भी हमले के लिए पूरी तरह तैयार: ईरानी रक्षा मंत्री
ईरान के रक्षा मंत्री अज़ीज़ नासिरज़देह ने इज़रायल के साथ हुए सीज़फायर को लेकर कहा है कि ईरान सीज़फायर पर भरोसा नहीं करता है और वह किसी भी संभावित हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है। नासिरज़देह ने कहा कि ईरान संघर्ष को बढ़ाना नहीं चाहता लेकिन वह अपनी सतर्कता में कोई कमी नहीं कर रहा है।