ईंट-सीमेंट नहीं बल्कि 3D प्रिंटर का उपयोग कर बनाई गई हैं टोर अल्वा समेत ये 5 इमारतें
स्विट्ज़लैंड की टोर अल्वा समेत इटली की टेकला, नीदरलैंड्स की प्रोजेक्ट माइलस्टोन, कोलोराडो की कासा कोविदा और टेनेसी की कर्व अपील इमारतों को ईंट-सीमेंट के बजाय 3D प्रिंटर का इस्तेमाल कर बनाया गया है। टोर अल्वा 3D प्रिंटर से बनी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है। इसे ईटीएच ज्यूरिख के शोधकर्ताओं और फंदाजीयुन ओरिजेन ने मिलकर बनाया है।