ईंट का जवाब पत्थर से देंगे: मनोज झा के संसद में 'ठाकुर का…' कविता पढ़ने पर जेडीयू एमएलसी

जेडीयू के एमएलसी संजय सिंह ने आरजेडी के सांसद मनोज झा द्वारा राज्यसभा में 'ठाकुर का कुआं' कविता पढ़े जाने पर प्रतिक्रिया दी है। सिंह ने कहा, "ठाकुर वो आग हैं कि अगर आग लगेगी तो बुझाने के लिए दमकल विभाग की टीम भी नहीं मिलेगी।" उन्होंने कहा, "अगर वह ऐसे बयान देंगे तो ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।"

Load More