'ईज़ माय ट्रिप' के फाउंडर निशांत पिट्टी ने गो फर्स्ट के लिए लगाई गई बोली ली वापस

'ईज़ माय ट्रिप' के फाउंडर निशांत पिट्टी ने कहा है कि उन्होंने दिवालिया हो चुकी एयरलाइन गो फर्स्ट के लिए लगाई गई अपनी बोली वापस ले ली है। निशांत ने 'X' पर लिखा, "हमने अपने प्रमुख सेक्टर्स पर ध्यान केंद्रित करने के लिए...ऐसा किया है।" पिट्टी ने स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह संग संयुक्त रूप से यह बोली लगाई थी।

Load More