ईडी की छापेमारी के बाद गुजरात समाचार के सह-मालिक बाहुबली शाह हुए गिरफ्तार
ईडी ने 36-घंटे की छापेमारी के बाद गुजरात समाचार के सह-मालिक बाहुबली शाह को गिरफ्तार किया है। बाहुबली के भाई और अखबार के मैनेजिंग एडिटर श्रेयांस शाह ने कहा, "पुराने मामले में निशाना बनाया जा रहा है।" गौरतलब है, बाहुबली के 24 ठिकानों पर छापे मारे गए और इससे पहले आयकर विभाग ने भी 14 मई को तलाशी ली थी।