ईडी और सीबीआई बंदूक की नोक पर बयान लेकर लोगों को जेल भेजती हैं: 'आप' सांसद संजय सिंह
'आप' सांसद संजय सिंह ने कहा है कि ईडी और सीबीआई बंदूक की नोक पर बयान लेकर लोगों को फंसाकर उन्हें जेल में डालती हैं। उन्होंने कहा, "ईडी के निदेशक संजय मिश्रा, ईडी अधिकारी भानू प्रिया और सीबीआई के अधिकारी अनमोल सचान अपनी ड्यूटी के साथ अपराध कर रहे हैं।" बकौल सिंह, इनसे जुड़े कई साक्ष्य उनके पास हैं।