ईयू ने 266 दिनों में हमारी तुलना में रूस से 6 गुना अधिक जीवाश्म ईंधन का आयात किया: भारत

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को रूस से तेल आयात करने के सवाल पर कहा, "यूरोपीय संघ (ईयू) ने फरवरी से नवंबर के बीच भारत की तुलना में 6 गुना अधिक जीवाश्म ईंधन का आयात किया।" उन्होंने कहा, "इस अवधि में ईयू ने रूस से €50 बिलियन कीमत की गैस आयात की जो हम करते नहीं हैं।"

Load More