ईरानी मिसाइल हमलों से अदाणी का हाइफा बंदरगाह हुआ नष्ट? जानें समूह ने क्या कहा

अदाणी समूह के सीएफओ जुगेशिंदर रॉबी सिंह ने कहा है कि ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल हमले से कंपनी के इज़रायल स्थित हाइफा बंदरगाह को नुकसान पहुंचने की खबरें झूठी हैं। उन्होंने कहा, "किशन पश्चिम (हाइफा बंदरगाह) पर इंटरसेप्टर छर्रे का एक टुकड़ा मिला लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।" ईरान ने शनिवार को हाइफा बंदरगाह और ऑयल रिफाइनरी को निशाना बनाया था।

Load More