ईरान-इज़रायल तनाव के बीच डॉलर के मुकाबले तीन महीने के निम्नतम स्तर पर पहुंचा रुपया
पश्चिम एशिया (ईरान-इज़रायल) में बढ़ते तनाव के बीच गुरुवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन महीने के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया। ब्लूमबर्ग के अनुसार, गुरुवार को लगातार तीसरे दिन करीब 30 पैसे गिरकर रुपया 86.73/$ पर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स के अनुसार, डॉलर की मज़बूती और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के चलते रुपया कमज़ोर हुआ है।