ईरान-इज़रायल तनाव के बीच फिर बढ़ी सोने की कीमत, ₹540/10 ग्राम उछला भाव

ऑल इंडिया सर्राफा असोसिएशन (एआईएसए) के अनुसार, ईरान-इज़रायल तनाव के बीच बुधवार को दिल्ली में सोने की कीमत (99.9% शुद्धता वाला) ₹540 बढ़कर ₹1,00,710/10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं, चांदी की कीमत ₹1,000 बढ़कर ₹1,08,200/किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इसके अलावा जुलाई कॉन्ट्रेक्ट के लिए चांदी वायदा ₹753 बढ़कर ₹1,09,748/किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

Load More