ईरान-इज़रायल सीज़फायर के बीच 4% तक गिरे डिफेंस कंपनियों के शेयर, जानें कारण
ईरान-इज़रायल के बीच हुए सीज़फायर के बीच मंगलवार को डिफेंस शेयरों में 4% की गिरावट आई। एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह गिरावट मुनाफावसूली के लिए की गई भारी बिकवाली के बीच आई। इनमें सबसे अधिक गिरावट भारत डायनेमिक्स के शेयरों में आई जो 4% की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, एचएएल (2.85%) व मझगांव डॉक (1.77%) में भी गिरावट आई।