ईरान एयरस्ट्राइक की रिपोर्टिंग को लेकर ट्रंप ने CNN और NYT पर मुकदमा ठोकने की दी धमकी
ईरान एयरस्ट्राइक पर रिपोर्टिंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सीएनएन और न्यूयॉर्क टाइम्स पर मुकदमा करने की धमकी दी है। ट्रंप के वकील के अनुसार, इनकी रिपोर्ट्स में झूठी बातें छापी गईं। दरअसल, रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ईरानी परमाणु ठिकानों को 'पूरी तरह नष्ट' करने का ट्रंप का दावा अमेरिकी खुफिया मूल्यांकन से मेल नहीं खाता।