ईरान के अमेरिकी सैन्य बेस पर हमले के बाद 4 देशों ने अस्थाई तौर पर बंद किया अपना एयरस्पेस

ईरान के कतर में अमेरिकी सैन्य बेस पर मिसाइलों के हमले के बाद कतर, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और कुवैत ने अस्थाई तौर पर अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। कुवैत एयरवेज़ ने कुवैत से जाने वालीं अपनी सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं। वहीं, इंडिगो ने कहा कि उसकी कुछ विमान सेवाओं में डिले/डायवर्ज़न हो सकता है।

Load More