ईरान के शख्स ने अपने शरीर पर 96 चम्मच चिपकाकर तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
ईरान में अबोलफज़ल सबर मोख्तारी नामक शख्स ने अपने शरीर पर 96 चम्मच चिपकाकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। मोख्तारी ने 2021 में 85 चम्मचों के साथ और 2023 में 88 चम्मचों के साथ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने कहा, "मैं अपने शरीर पर ऐसी कोई भी चीज़ चिपका सकता हूं जिसे मैं छू और महसूस कर सकता हूं।"