ईरान के हमले के बीच इज़रायल के मिसाइल सिस्टम पर एक रात में खर्च होते हैं ₹2400 करोड़: रिपोर्ट
इज़रायल में आर्थिक जगत के मशहूर अखबार 'द मार्कर' की रिपोर्ट के मुताबिक, इज़रायल ने ईरान के मिसाइल हमलों की क्षमता को नुकसान तो पहुंचाया है लेकिन यह इज़रायल के लिए काफी महंगा साबित हो रहा है। बकौल रिपोर्ट, इज़रायल के मिसाइल डिफेंस सिस्टम का एक रात का खर्चा $285 मिलियन (₹2400 करोड़) तक जाता है।