ईरान ने इज़रायली खुफिया एजेंसी मोसाद के कथित जासूस को दी फांसी, अब तक यह तीसरा मामला
ईरान ने इज़रायली खुफिया एजेंसी मोसाद के कथित जासूस को फांसी दी है जिसकी शिनाख्त मोहम्मद अमीन महदावी शायेस्तेह के रूप में हुई है। यह ईरान द्वारा मोसाद के जासूस होने के आरोप में फांसी देने का तीसरा मामला है। ईरान ने रविवार को माजिद मोसायेबी नामक व्यक्ति और 16 जून को इस्माइल फेकरी नामक व्यक्ति को फांसी दी थी।