ईरान में अमेरिका के हमलों के बाद सीरिया में अमेरिकी मिलिट्री बेस पर हुआ हमला: रिपोर्ट
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया में एक अमेरिकी मिलिट्री बेस पर हमला हुआ है। ईरान-इज़रायल संघर्ष के बीच अमेरिका द्वारा ईरान में तीन परमाणु ठिकानों (फोर्दो, नतांज और इस्फहान) पर बमबारी किए जाने के बाद सीरिया में यह हमला हुआ है। अमेरिकी हमलों के बाद ईरान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।