ईरान में फंसे MP के युवक का भारत लौटने से इनकार; मां से कहा- मैंने यहां का नमक खाया

ईरान में फंसे भोपाल (एमपी) के युवक ने भारत लौटने से इनकार कर दिया है। युवक की मां ने कहा, "मेरा बेटा ईरान में 4-साल से पढ़ाई कर रहा है। वह कहता है कि इतने वर्षों से ईरान का नमक खाया है और अब जंग के बीच अगर वहां से चला आया तो लोग कहेंगे कि डर के भाग गया।"

Load More