ईरान व चीन समेत अन्य देशों के आगे गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, की तनाव कम करवाने की अपील
भारत से तनाव कम करवाने के लिए पाकिस्तान ने कई देशों से गुहार लगाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत के साथ तनाव कम करने के लिए पाकिस्तानी सरकार ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, चीन और कतर सहित विभिन्न देशों के साथ कूटनीतिक संपर्क स्थापित कर रही है।