ईरान से 311 लोगों को लेकर दिल्ली पहुंचा विमान, अब तक 1428 लोगों को किया गया रेस्क्यू
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, ईरान में फंसे 311 भारतीय नागरिकों को ईरानी शहर मशहद से विशेष उड़ान के ज़रिए दिल्ली लाया गया है। ईरान से वापस लाए गए लोगों की कुल संख्या अब 1,428 हो गई है। भारत ने ईरान-इज़रायल के बीच जारी जंग के बीच ईरान-इज़रायल से भारतीयों को वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन सिंधु' शुरू किया है।