ई-स्कूटर्स में म्यूज़िक फीचर की टेस्टिंग करते समय ओला सीईओ ने 'बिजली बिजली' पर किया डांस

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ई-स्कूटर्स में म्यूज़िक बजाने के फीचर की टेस्टिंग के वक्त 'बिजली-बिजली' गाने पर डांस किया जिसका वीडियो उन्होंने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "MoveOS 2 के म्यूज़िक फीचर की फाइनल 'एक्सपर्ट टेस्टिंग' कर रहा हूं।" इससे पहले उन्होंने बताया था कि स्कूटर्स के लिए MoveOS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम अप्रैल अंत तक शुरू हो जाएगा।

Load More