उंगली में चोट लगी है: RR के खिलाफ फील्डिंग न करने को लेकर PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर

पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आरआर के खिलाफ फील्डिंग न करने को लेकर पोस्ट-मैच प्रेज़ेंटेशन में बताया कि उनकी उंगली में चोट लगी है। दरअसल, पीबीकेएस की बल्लेबाज़ी के बाद आरआर के खिलाफ शशांक सिंह ने टीम की कप्तानी संभाली। श्रेयस ने 30(25) रन बनाए और चोट के चलते हरप्रीत बरार को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा गया।

Load More