उज्जैन के महाकाल मंदिर कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले उसकी तस्वीरें हुईं वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम उज्जैन (मध्य प्रदेश) में ₹850 करोड़ की लागत वाले 'महाकाल लोक' कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। महाकाल पथ में 108 स्तंभ हैं जो भगवान शिव के आनंद तांडव स्वरूप को दर्शाते हैं। पथ के साथ भित्ति दीवार चित्र शिव पुराण की कहानियों पर आधारित हैं जिनमें सती व दक्ष की कहानियां शामिल हैं।

Load More