उत्तर कोरिया में भीषण हादसा, किम जोंग-उन के सामने डूबा 5,000 टन वज़नी युद्धपोत
उत्तर कोरिया में एक नया युद्धपोत अपनी लॉन्चिंग सेरेमनी के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस सेरेमनी को खुद शीर्ष नेता किम जोंग-उन देख रहे थे। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने बताया है कि 5,000 टन वज़नी इस विध्वंसक पोत के दुर्घटनाग्रस्त होने पर किम ने इसे घोर लापरवाही का नतीजा बताते हुए कहा, "इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।"