उत्तराखंड के केदारनाथ मार्ग पर पर्यटकों के बीच हुई हिंसक झड़प, लाठी-डंडों से किया हमला
उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पर्यटकों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पर्यटक एक दूसरे पर लाठी-डंडें चलाते नज़र आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंसा करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई से खुल गए हैं।