उत्तराखंड में तीन दिन से फंसीं दोनों विदेशी महिला पर्वतारोहियों का हुआ सफल रेस्क्यू
उत्तराखंड में चमोली के चौखंबा में 6,015 मीटर की ऊंचाई पर पिछले तीन दिन से फंसीं दो महिला विदेशी पर्वतारोहियों को रविवार सुबह सुरक्षित निकाल लिया गया। चमोली के ज़िला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि चौखंबा पर्वत पर आरोहण के लिए गए एक फ्रांसीसी दल से संपर्क किया गया जिसने फंसी हुईं दोनों पर्वतारोहियों को ढूंढ लिया।