पूर्वोत्तर को यूं ही बदनाम मत किया करो: राजा रघुवंशी हत्याकांड पर नागालैंड के मंत्री
नागालैंड के मंत्री तेमजें इम्ना अलोंग ने मेघालय में हनीमून ट्रिप पर गए एमपी के राजा रघुवंशी की हत्या पर कहा है, "आसान भाषा में बीवी ने रची चाल और चर्चा का केंद्र बना पूर्वोत्तर। पूर्वोत्तर को यूं ही बदनाम मत किया करो🙏🏻।" दरअसल, हनीमून पर राजा की हत्या को लेकर उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया है।