उत्तरकाशी के भयावह मंज़र का नया वीडियो आया सामने; मकान-दुकान पलभर में धराशायी होते दिखे

उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने के बाद सैलाब के भयानक मंज़र का नया वीडियो सामने आया है। एक कपल द्वारा अपने घर से रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में होटल, मकान-दुकान सब पलभर में मलबे के ढेर में तब्दील होते दिख रहे हैं। वीडियो में शख्स महिला से कहता दिख रहा है इतनी दूर तक (पानी) नहीं आएगा।

Load More