उत्तर प्रदेश पुलिस को मिला नया प्रतीक चिह्न, तस्वीर आई सामने
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) देवेंद्र सिंह चौहान ने मंगलवार को राज्य पुलिस के प्रतीक चिह्न का अनावरण किया। एक सरकारी बयान में कहा गया कि राज्य पुलिस के सभी रैंक के कर्मी वर्दी के दाहिने हिस्से में नेम प्लेट के ऊपर यह प्रतीक चिह्न पहनेंगे। प्रतीक चिह्न के कढ़ाई व धातु संस्करण की तस्वीरें जारी की गई हैं।