उत्तराखंड में कोरोना के 207 नए केस दर्ज, कुल मामले बढ़कर हुए 7800
उत्तराखंड सरकार के मुताबिक, सोमवार शाम 7:30 बजे तक कोविड-19 के 207 नए केस मिलने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7800 हो गई है। राज्य में सर्वाधिक कोरोना केस 1775-देहरादून, 1587-हरिद्वार, 1293-उधम सिंह नगर, 1279-नैनीताल में रिपोर्ट हुए हैं। वहीं, उत्तराखंड में 4,538 लोग ठीक हुए हैं जबकि कोरोना संक्रमण से 90 लोगों की मौत हो चुकी है।