उदास या खुश होने पर वहां चला जाता हूं: बालकनी में जाकर फैन्स का अभिवादन करने पर शाहरुख
अभिनेता शाहरुख खान ने अपने बंगले 'मन्नत' की बालकनी में जाकर फैन्स का अभिवादन करने पर कहा है, "परिवार के बुज़ुर्गों ने कहा था 'उदासी में प्यार करने वाले लोगों के पास जाओ'।" उन्होंने कहा, "उदास या खुश होने पर बालकनी में जाता हूं।" बकौल शाहरुख, उनकी फिल्में नहीं चलने पर भी लोग उन्हें समान रूप से प्यार करते हैं।